अधिक लाल मध्य वद्यिालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत
अधिक लाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत — डीएम से मिलकर पहल के समाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायत — — बैठक के दौरान शिक्षकों के साथ पहुंच कर प्रधानाध्यापक ने मचाया हंगामा — प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित अधिकलाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा घोर अनियमितता बरतने के मामले में स्थानीय शिक्षा […]
अधिक लाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत — डीएम से मिलकर पहल के समाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायत — — बैठक के दौरान शिक्षकों के साथ पहुंच कर प्रधानाध्यापक ने मचाया हंगामा — प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित अधिकलाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा घोर अनियमितता बरतने के मामले में स्थानीय शिक्षा विदों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन में शिक्षाविद और सामाज के गण्यमान व्यक्तियों द्वारा पहल सामाजिक सांस्कृतिक संस्था गठन कर समाज के सभी कार्यों को पारदर्शी तरीके से करवाया जाता है. पहल की बैठक प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती है. रविवार को बैठक के दौरान अधिक लाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी बैठक में बुलाया गया था. प्रधानाध्यापक अपने कुछ शिक्षक के साथ बैठक में पहुंचे और जब विद्यालय संचालन की चर्चा हुई तो प्रधानाध्यापक के साथ आये शिक्षक अजय कुमार, रविंद्र यादव, पंकज कुमार, राजेश कुमार आदि अनुशासन हीनता करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के इस व्यवहार पहल के सभी समस्य खामौस हो गये. मामल शांत होने के बाद सभी सदस्य जिला पदाधिकारी से मिल कर स्कूल में संचालित सभी योजनाओं की जांच करने की मांग करते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक और शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की. पहल के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की पत्नी शिक्षा समिति की सचिव है. जिस कारण विद्यालय लूट का अड्डा बन चुका है. शिकायत करने वालों में पहल के कालेश्वरी प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद यादव, श्यामनंदन यादव, इंद्र नारायण यादव, जय नारायण जीवन, जगदीश प्रसाद यादव आदि शामिल है.