बजट पूर्व बैठक में भाग लेंगे शंभुशरण

बजट पूर्व बैठक में भाग लेंगे शंभुशरण मधेपुरा. मधेपुरा जिला के प्रगतिशील किसान शंभु शरण भारतीय को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा की ओर से पटना में होने वाली वामेती की बजट पूर्व बैठक में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्राधिकृत किया गया है. आत्मा द्वारा जारी पत्र ज्ञापांक 16 दिनांक 16 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

बजट पूर्व बैठक में भाग लेंगे शंभुशरण मधेपुरा. मधेपुरा जिला के प्रगतिशील किसान शंभु शरण भारतीय को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा की ओर से पटना में होने वाली वामेती की बजट पूर्व बैठक में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्राधिकृत किया गया है. आत्मा द्वारा जारी पत्र ज्ञापांक 16 दिनांक 16 जनवरी 2016 में परियोजना निर्देशक राजन बालन ने कहा है कि वामेती बिहार के पत्रांक 1081 दिनांक 15.1.16 के आलोक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए वजट पूर्व बैठक में शंभुशरण भारतीय भाग लेंगे. यह बैठक 18 जनवरी 2016 को पटना अधिवेशन भवन मुख्य सचिवालय में आयोजित होना है. इस बैठक में श्री भारतीय कृषि संबंधित वजट पर अपना विचार रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version