गरीबों के बीच वितरण हुआ कंबल
गरीबों के बीच वितरण हुआ कंबल फोटो – मधेपुरा 34कैप्शन – कंबल वितरण करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, आलमनगरक्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही एंजेसियों ने सड़क निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में रह रहे बेसाहरा ,बिकलांग लोगों की सुधी लेते हुए लगभग सैकड़ों कबंल का वितरण प लगा कर किया . कंबल बितरण किये जाने से क्षेत्र […]
गरीबों के बीच वितरण हुआ कंबल फोटो – मधेपुरा 34कैप्शन – कंबल वितरण करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, आलमनगरक्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही एंजेसियों ने सड़क निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में रह रहे बेसाहरा ,बिकलांग लोगों की सुधी लेते हुए लगभग सैकड़ों कबंल का वितरण प लगा कर किया . कंबल बितरण किये जाने से क्षेत्र के समाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने इस नेक कार्य के लिए भुरी-भुरी प्रशंसा की. आलमनगर सोनामुखी ,खापुर रतवारा पथ का निर्माण कर रहे शिव दुर्गा कंसट्क्शन प्राईवेट लिमेटेड के द्वारा ईटहरी स्थित बैस कैंप में कंपनी के मालिक अरूण कुमार सिंह,आर ई ओ के अधिक्षण अभियंता रामरतन राम के द्वारा गरीब,बेसाहारा,एवं बिकलांगों के बीच कंबल का बितरण किया गया. वितरण के दौरान अधीक्षण अभियंता,रामरतन राम ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी द्वारा क्षेत्र के लोगों के बीच इस ठंड को देखते हुए कंबल बितरण का जो कार्य किया गया है वे काबिले तारीफ है. अगर इस तरह के कार्य संवेदकों द्वारा जनहित में किया जाय तो क्षेत्र में ठंड सहित अन्य आपदा में गरीबों को बहुत बड़ी सहायता मिलेगी. वहीं कंपनी के मालिक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान क्षेत्र में गरीबों एवं बकालंगों को इस जारे की शर्द भरी रातों में फटेहाल जिंदगी गुजारते देख कर यह निर्णय लिया. वितरण के दौरान जेई रबिस रंजन,अनिल कुमार सिंह, कैंप प्रभारी मानिकचंद्र सिंह,चंदन शर्मा,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
