17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध . रामपुर लाही के वार्ड नंबर आठ में चोरों का उत्पात

शिक्षक के घर लाखों की चोरी शंकरपुर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के वार्ड नंबर आठ में शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपये जेवरात सहित अन्य समान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर आठ गाढा रामपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रविंद्र प्रसाद यादव के […]

शिक्षक के घर लाखों की चोरी

शंकरपुर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के वार्ड नंबर आठ में शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपये जेवरात सहित अन्य समान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर आठ गाढा रामपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रविंद्र प्रसाद यादव के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले जिन घरों में परिवार के लोग सो रहे थे उन सभी घरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी.
इसके बाद जिस रूम में कोई नहीं सोया था उसमें रखे बक्शे, ब्रिवकेश, बर्तन सहित अन्य समान की चोरी कर ली. मालूम हो कि जिस रूम से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उस रूम में रविंद्र यादव के शिक्षक पुत्र संजीव कुमार रहते थे. संजीव अपने बहनोई झरकाहा निवासी बबलू यादव को लेकर पटना इलाज कराने के लिए दो दिन पूर्व ही गये हुए थे.
जिस कारण संजीव का कमारा खाली था. जिसका चोरों ने फायदा उठाया. चोरी की घटना की जानकारी देते हुए रविंद्र यादव के दूसरा पुत्र अनिल यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब एक बजे के आस पास नये रूम से दरवाजा खोल कर बाहर निकलना चाहा, लेकिन दरवाजे का लॉक नहीं खुला तो मैं यह सोच कर पुन: सो गया कि कहीं दरवाजे का लॉक फंस गया. लेकिन पुन: अहले सुबह जब रूम का दरवाजा खोलना चाहा फिर भी नहीं खुला तब तक में घरैलू नौकर घर का काम करने के लिए आग गये थे.
उनको आवाज देकर रूम का दरवाजा खोलवाया तो देखा कि बगल के रूम का दरवाजा खुला हुआ है और रूम में समान छत विछत पड़ा हुआ है. रूम के अंदर प्रवेश करने पर रूम में रखें ब्रिवकेश और बक्शा सहित अन्य समान नहीं था. तब जाकर चोरी की घटना की आशंका हुई. उसके बाद घर के अगल बगल खोजबीन करना शुरू किया तो घर से लगभग आधा किमी की दूरी पर सात ब्रिवकेश और दो बक्शा टूटे थे.
वहीं पीड़ित ने बताया कि टूटे हुए सभी ब्रिवकेश व बक्शों में लगभग 120 ग्राम सोने के जैवरात, तीन सौ ग्राम चांदी के जेवरात, 25 हजार रुपये नकदी व तीस हजार के फुल के बर्तन, सहित सभी कीमती कपड़े गायब है. और अन्य सामान को छत विक्षत कर वहीं छोर दिया था. इतने बड़े चोरी घटना गांव में आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग पीडि़त परिवार के यहां पहुंच गये.
लोगों में सिर्फ यही भय सता रहा है कि प्रतिदिन चोरी की घटना घटित हो रही है लेकिन पुलिस चोर की पहुंच से दूर है. घटना की सूचना अहले सुबह पीडि़त परिवार के द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया. एएसआई नकूल कुमार ने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर चोरी की गयी समान की जांच पड़ताल किया. पीडि़त परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें