कटोरिया व चांदन का चलंत लोक-अदालत कल
कटोरिया व चांदन का चलंत लोक-अदालत कल प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आगामी 20 जनवरी को चलंत लोक-अदालत का आयोजन किया जायेगा़ जिसमें कटोरिया व चांदन प्रखंड के आमजनों की दाखिल खारिज सहित अन्य लंबित मामलों की सुनवाई कर ऑन दि स्पॉट निष्पादन भी कर दिया जायेगा़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष […]
कटोरिया व चांदन का चलंत लोक-अदालत कल प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आगामी 20 जनवरी को चलंत लोक-अदालत का आयोजन किया जायेगा़ जिसमें कटोरिया व चांदन प्रखंड के आमजनों की दाखिल खारिज सहित अन्य लंबित मामलों की सुनवाई कर ऑन दि स्पॉट निष्पादन भी कर दिया जायेगा़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधि प्राधिकार बांका के निर्देश पर आयोजित होने वाले चलंत लोक अदालत में अवकाश प्राप्त एडीजे एनके तिवारी के अलावा कई कुशल अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे़ इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है़ ताकि चलंत लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ आमलोग उठा सकें. आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़