24 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में होगा गर्ल्स क्रिकेट
24 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में होगा गर्ल्स क्रिकेट प्रतिनिधि.मधेपुरा.मधेपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के तत्वावधान में 24 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा. इस संबध में ऐकेडमी के सचिव अमित कुमार मोनी ने बताया बिहार राज्य क्रिकेट के प्रतिनिधित्व करने वाली पटना और मोतिहारी टीम के बीच एक दिवसीय […]
24 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में होगा गर्ल्स क्रिकेट प्रतिनिधि.मधेपुरा.मधेपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के तत्वावधान में 24 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में गर्ल्स क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा. इस संबध में ऐकेडमी के सचिव अमित कुमार मोनी ने बताया बिहार राज्य क्रिकेट के प्रतिनिधित्व करने वाली पटना और मोतिहारी टीम के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. ऐकेडमी के अध्यक्ष प्रारोण यादव ने कहा कि मधेपुरा में क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए कोसी प्रमंडल में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन महिला सशक्तिकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा. मीडिया प्रभारी संदीप शांडिल्य ने जानकारी दी कि मैच में विश्व रिकार्ड दर्ज करवा चुके नेपाल के धुरंधर स्टार खिलाड़ी महमूद आलम भी मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने प्रायोजक बनने के लिए महाराष्ट्र की कंपनी ओबलिंग के चैयरमैन अभिनव कुमार का धन्यावद ज्ञापन किया.