वैट बढ़ाने के खिलाफ आज दुकानें बंद
बिहार सरकार के मिठाई व कपड़ा पर वैट लगाये जाने के खिलाफ व्यवसायियों ने बुलाई बैठक दुकान बंद कर धरना के माध्यम से आंदोलन करने का लिया निर्णय मधेपुरा : बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में कपड़ा व मिठाई पर वैट लगाये जाने के निर्णय के खिलाफ बुधवार को मधेपुरा जिला व्यापार संघ के सदस्यों ने […]
बिहार सरकार के मिठाई व कपड़ा पर वैट लगाये जाने के खिलाफ व्यवसायियों ने बुलाई बैठक
दुकान बंद कर धरना के माध्यम से आंदोलन करने का लिया निर्णय
मधेपुरा : बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में कपड़ा व मिठाई पर वैट लगाये जाने के निर्णय के खिलाफ बुधवार को मधेपुरा जिला व्यापार संघ के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर सरकार की इस निर्णय की आलोचना की. बैठक के दौरान व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार इस तरह के तुगलकी फरमान वापस नहीं लेती है.
तब तक व्यापार संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने के लिए विवश होगा. जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ के समन्वयक मनीष सर्राफ के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सुखका ने कहा कि बिहार के किसी भी पड़ोसी राज्य में इस तरह का कोई एक्सट्रा वैट लागू नहीं किया गया है. बिहार सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से लगाये गये इस वैट के कारण व्यवसायियों का आर्थिक और मानसिक दोहन किया जायेगा.
एक बार फिर से बाजार में इंस्पेक्टर राज बहाल हो जायेगा. सरकार अविलंब व्यवसायियों के हित में फैसला लेकर बढ़े हुए टैक्स को वापस ले. बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरूवार को सरकार की इस दमन कारी नीति के विरोध में मधेपुरा के सभी कपड़ा और मिठाई व्यवसायी अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर राज्य सरकार के विरूद्ध एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
बैठक के दौरान व्यवसायियों ने कहा कि अगर सरकार व्यवसायियों के हित में अविलंब उचित निर्णय नहीं लेती है तो व्यापार संघ आंदोलन के लिए विवश होगा. धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में संघ के अशोक सौमानी, मंटू जी, आनंद प्राण सुखका, पशुपति सुलतानियां, अनिल साह, मनीष प्राण सुखका, बंटी अग्रवाल, विकास सर्राफ, मनीष सर्राफ, गिरधारी, नवेदिया, विनोद साह, नंद किशोर साह, अर्जुन साह, बंजरंग केडिया, सहित अन्य व्यवसायी थे.