मधेपुरा / पटना : पठानकोट में हुये आतंकी हमले का बिहार कनेक्शन अभी भी पूरी तरह सुलझा हुआ नहीं है. आतंकी हमले में घायल हुये मधेपुरा के गूंगे युवक राजकुमार की गुत्थी उलझती जा रही है. हालांकि घायल राजकुमार का इलाज पठान कोट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं जांच एजेंसिया राजकुमार के मां-बाप को पठानकोट लेकर जा रही है. जांच एजेंसियों की सलाह
पर राजकुमार की पूरी तरह स्वास्थ्य जांच हुई जिसमें वह पूरी तरह फीट पाया गया है. जानकारी के मुताबिक राजकुमार के मां-बाप जब पठानकोट पहुंचेंगे उसके बाद राजकुमार के सारी गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है.
पठानकोट आतंकी हमले में घायल हुआ बिहार का यह शख्स जांच एजेंसियों के लिये अभी भी पहेली बना हुआ है. जांच एजेंसियों का मानना है कि आखिर राजकुमार एअरबेस के आसपास क्यों गया था. बहुत सारे सवाल जांच एजेंसियों के मन में चल रही है. हालांकि कई बार उससे पूछताछ की कोशिश की गयी लेकिन मेडिकल कारणों से उससे कुछ पता नहीं चल सका. जांच एजेंसियों को राजकुमार
ने अपना परिचय कागज पर लिखकर दिया था. उसने अपने गांव का नाम और पता सही दिया था जिसके आधार पर खुफिया विभाग की टीम ने सिंहेश्वर के पिपराही जाकर उसके बार में जानकारी ली और उसके माता-पिता को वहां से ले गयी.
जांच में पता चला कि राजकुमार के पास जो मोबाइल है वह मुजफ्फरपुर का है. इतना ही नहीं जब उस नंबर पर फोन किया गया तो किसी अंजान महिला ने उठाया. एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि आखिर वह युवक गूंगा है या इस तरह का नाटक कर रहा है. पंजाब और बिहार पुलिस की खुफिया टीम राजकुमार के बारे में सही और तथ्यपरक जानकारी जुटाने में व व्यस्त हैं कि आखिर वह क्यों पठानकोट गया था और कहां-कहां इसके ठिकाने थे.