खराब कैमरे को ठीक करायें
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय, इमरजेंसी वार्ड के बगल में बनाये जायेंगे पुरुषों व महिलाओं के लिए एक-एक टॉयलेट व यूरिनल... मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सदस्यों व अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. बैठक की […]
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय, इमरजेंसी वार्ड के बगल में बनाये जायेंगे पुरुषों व महिलाओं के लिए एक-एक टॉयलेट व यूरिनल
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सदस्यों व अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. बैठक की अध्यक्षता सिविसर्जन डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर के अंदर व बाहर के अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ व डीएम को लिखा जाना,
अस्पताल परिसर में संचालित केंटिन को 15 दिन के अंदर बकाया राशि जमा करना, 15 के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करने पर खाली करने का निर्देश देना, अस्पताल परिसर में स्थित सुधा पार्लर का मासिक किराया पांच सौ रुपया से बढ़ा कर सात सौ रुपये प्रतिमाह करना, अस्पताल के नालों का नगर परिषद के द्वारा एस्टीमेट बनवाना, किसी सांसद, विधायक मद आदि से नाला निर्माण की मांग करना, नगर परिषद के द्वारा अस्पताल के पोलो पर लाइट की व्यवस्था करना,
इमरजेंसी वार्ड के बगल में पुरूष व महिला के लिए एक एक टॉयलेट और यूरिनल बनवाना, अस्पताल के लेट्रिंग टेंकों का मरम्मती करना रोगी कल्याण समिति की अगली बैठक में साफ सफाई कराने वाले एनजीओ को बुलाने, एनबीसीसी इक्यूमेंट की मरम्मती कराना, इमरजेंसी वार्ड के सभी खिड़कियों में नेट लगवाना, 22 नये गद्दा खरीदने के लिए कोटेशन पटना भेजे जाने का निर्णय लेना, अस्पताल के दो खराब पड़े सीसीटीवी का मरम्मती कराना आदि शामिल है.
वहीं बैठक के उपरांत सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. वहीं बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष डा विशाल कुमार बबलू, एससीएमओ डा शेलैंद्र प्रसाद गुप्ता, डीएस डा अखिलेश कुमार, पशुपतिनाथ सुलतानियां, शौकत अली आदि शामिल थे.
