नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद

जीतापुर(मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में दुर्गापुर उप वितरणी नहर टूट जाने से सैकड़ों एकड़ रबी की फसल डूब गया. खेत में पानी जमा होने के कारण फसल बरबाद हो जायेगा. इससे किसान हताश व निराश हैं. किसानों ने बताया कि नहर की जर्जर स्थित रहने के कारण बार-बार नहर टूटती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:29 AM

जीतापुर(मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में दुर्गापुर उप वितरणी नहर टूट जाने से सैकड़ों एकड़ रबी की फसल डूब गया. खेत में पानी जमा होने के कारण फसल बरबाद हो जायेगा. इससे किसान हताश व निराश हैं. किसानों ने बताया कि नहर की जर्जर स्थित रहने के कारण बार-बार नहर टूटती है. नहर टूटने की सूचना अधिकारियों के दी गयी, लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली है.

नहर टूटने से…

किसान राजेंद्र यादव, विश्वनाथ पासवान, शिवन पासवान, किरण मंडल, भूपेंद्र मंडल, पप्पू पासवान, उमेश मंडल, चतुभुर्ज सिंह, हीरा मंडल, बलराम मंडल, विजेंद्र पासवान, जागेश्वर मंडल, राज कुमार ऋषिदेव, झलक ऋषिदेव रतनेश सिंह, नजिर सिंह, शंभु सिंह, राकेश सिंह ने बताया कि दुर्गापुर उप वितरणी नहर के तमौट परसा गांव के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की रात नहर टूट जाने से सैकड़ों एकड़ रबी फसल पानी में डूब गया. इससे आलू, सरसों, मकई, गोभी, गेहूं, धनिया सहित अन्य फसल पानी में डूब गया. इससे हमलोगों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है. किसानों ने बताया कि नहर में ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिससे पानी ओवर फ्लो करने लगा और नहर टूट गयी. अगर समय रहते सिंचाई विभाग नहर की देख-रेख करते, तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता. वहीं नहर टूटने से कई महादलित टोलों में पानी घुस जाने के कारण लोग काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version