जन समस्या को लेकर की भूख हड़ताल

मुरलीगंज : नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर कम्यूनिस्ट पार्टी मार्कसवादी लेनिन वादी भाकपा माले द्वारा जन समस्या को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे माले नेता कौशल किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया जा रहा है. इस दौरान हरतालियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:07 AM

मुरलीगंज : नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर कम्यूनिस्ट पार्टी मार्कसवादी लेनिन वादी भाकपा माले द्वारा जन समस्या को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे माले नेता कौशल किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया जा रहा है.

इस दौरान हरतालियों ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र भेंट किया. मांग बीपीएल से वंचित लोगों का सूची मे नाम दर्ज कर नियमित राशन किराशन देने, नगर पंचायत के गुदरी हाट एनएच 107 पर ऑवर ब्रिज या बाईपास रोड बनाने,

प्रधानमंत्री अवासीय योजना एवं शौचालय निर्माण सरकारी योजनाओं को प्रकाशन सूची सार्वजनिक करने, भूहमहीनों को बास भूमि मुहैया कराने सहित जन समस्याओ को लेकर भूख हड़ताल की गयी. मौके पर सत्य नारायण मुखिया, ईंदू देवी, राजकिशोर भारती, विजय यादव भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version