छात्रों के बीच कंप्यूटर कोर्स किट का वितरण

मधेपुरा : मारवाड़ी युवा मंच शाखा मुरलीगंज की तरफ से आयोजित कंप्यूटर साक्षरता अभियान के तहत तीस छात्रों के बीच कंप्यूटर कोर्स कीट का मुफ्त वितरण टेलीनेशन कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में किया गया. वितरण संस्था के सचिव सुमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरज पंसारी, सदस्य गोल्डी त्रिवेदी एवं अंकित, चिराग ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 3:43 AM

मधेपुरा : मारवाड़ी युवा मंच शाखा मुरलीगंज की तरफ से आयोजित कंप्यूटर साक्षरता अभियान के तहत तीस छात्रों के बीच कंप्यूटर कोर्स कीट का मुफ्त वितरण टेलीनेशन कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में किया गया. वितरण संस्था के सचिव सुमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरज पंसारी, सदस्य गोल्डी त्रिवेदी एवं अंकित, चिराग ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपाध्यक्ष ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के आधुनिक युग मे बहुत जरूरी है. प्रत्येक छात्र – छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक हो गया है.

सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में सभी कार्य अब कं प्यूटर के द्वारा ही किया जाता है. वहीं निदेशक राकेश चौधरी ने कहा कि आज इंटरनेट युग में कंप्यूटर की महत्ता काफी बढ़ गयी है. कं प्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक हो गया है.

Next Article

Exit mobile version