पुलिस ने की बदतमीजी, जाम

मुरलीगंज : प्रखंड के रजनी प्रसादी चौक के समीप स्थानीय दुकानदारों ने गुरुवार को मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ज्ञात हो कि बुधवार की रात मुरलीगंज थाना मे कार्यरत मोबाइल टाइगर पुलिस के जवानों ने शराब के नशे में एक महिला के साथ गाली गलौज किया. जो प्रसादी चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 3:43 AM

मुरलीगंज : प्रखंड के रजनी प्रसादी चौक के समीप स्थानीय दुकानदारों ने गुरुवार को मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ज्ञात हो कि बुधवार की रात मुरलीगंज थाना मे कार्यरत मोबाइल टाइगर पुलिस के जवानों ने शराब के नशे में एक महिला के साथ गाली गलौज किया. जो प्रसादी चौक पर मिठाई दुकान करती है. महिला ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे दो पुलिस मेरे दुकान पर आये और गुटखा और सिगरेट की मांग किया.

नहीं देने पर दुकान में तोड़ – फोड़ कर अभद्र तरीके से गाली देने लगा. हल्ला करने पर स्थानीय दुकानदार भी आये लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गये. इसी बात को लेकर उग्र ग्रामीणों ने गुरुवार को अहले सुबह प्रसादी चौक को जामकर पुलिस प्रशासन के विरूद्घ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस की तबादले की मांग कर रहे थे.

घटना से आक्रोशित लोगों ने मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी जवान के कार्रवाई करने के विरद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version