मद्य निषेध को ले संचालन समिति गठित
चौसा, मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मद्य निषेध अभियान को लेकर बैठक कर पंचायत स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीआरपी पंख ने की. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने मद्य निषेध अभियान को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक में मद्य निषेध बंद हेतु टोला सेवक,शिक्षा स्वयं सेवक […]
चौसा, मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मद्य निषेध अभियान को लेकर बैठक कर पंचायत स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीआरपी पंख ने की. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने मद्य निषेध अभियान को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक में मद्य निषेध बंद हेतु टोला सेवक,शिक्षा स्वयं सेवक सहित अन्य लोगों ने दीवार पर लेखन कार्य भी किया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक परमानंद मंडल, केआरपी प्रवीण कुमार, प्रेरक रीतेश कुमार रंजन, चंदा भारती, टोला सेवक सुनीता कुमारी, रजिया बेगम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.