विकास की योजनाओं में हुई गड़बड़ी, तो होगी कार्रवाई

आलमनगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीस सूत्री कार्यान्यवन समिति की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कई विभागों में व्यापक गड़बड़ी पर सर्वसम्मति से कार्रवाई करने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:41 AM

आलमनगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीस सूत्री कार्यान्यवन समिति की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कई विभागों में व्यापक गड़बड़ी पर सर्वसम्मति से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

बैठक के दौरान विसपट्टी के विसनपुर में विकास भवन पर कब्जों का अविलंब खाली करने एवं पुर्वी पंचायत में अर्धनिर्मित विकास भवन को पुरा करने, कृषि विभाग में किसान सलाहकार द्वारा किसानों को सूचना नहीं देने से किसानों को डीजल अनुदान सहित अन्य लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कृषि विभाग के कर्मी क्षेत्र में कार्य नहीं करते है उसपर कार्रवाई किया जाय एवं किसानों को लाभ हर हालत में दिलाया जाय. वहीं मनरेगा द्वारा वृक्षारोपन में भारी अनियमितता की जांच करने का निर्णय सदस्यों द्वारा लिया गया. आगनबाड़ी केंद्र सेविका की मनमानी से अपने घरों पर चला रहे एवं भारी अनियमितता बरतने के सवाल पर सीडीपीओ ने कहा कि दो दिनों के अंदर घर पर से हटा दिया जायेगा.
वहीं बीस सूत्री सदस्य चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि प्रखंड के चौदह पंचायतों में बने विकास भवन की संख्या व अतिक्रमित भवन को खाली करवाने की बात कही. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख किरण देवी, बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास सिंह, प्रखंड कर्मी जमील अख्तर, कृषि पदाधिकरी बजरंगी सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम देवी, बीस सूत्री सदस्य चंद्र शेखर ठाकुर, मणी मंडल, शांति ऋषिदेव, जाकीर हुसैन, सीडीपीओ उषा रानी, मो नईम, सहित मौके पर अनेक लोग मोजूद थे.

Next Article

Exit mobile version