सनसनी . मकई के खेत से महिला का शव बरामद
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका शादी समारोह में शामिल होने गयी थी महिला मंगलवार की रात से ही थी लापता पुरैनी : पुरैनी थाना अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के सिंहकुंड टोला स्थित मुसहरिया चौड़ बहियार में बुधवार के दिन 22 वर्षीया विवाहिता का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच […]
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
शादी समारोह में शामिल होने गयी थी महिला
मंगलवार की रात से ही थी लापता
पुरैनी : पुरैनी थाना अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के सिंहकुंड टोला स्थित मुसहरिया चौड़ बहियार में बुधवार के दिन 22 वर्षीया विवाहिता का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.
घटना की सूचना पाते ही पुरैनी थानाध्यक्ष एकरार अहमद अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के सिहकुंड टोला निवासी अनिरुद्ध मेहता की करीब 22 वर्षीया विवाहिता पुत्री रूबी देवी मंगलवार की रात में गांव के ही शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. तब से वह लापता थी. घर वालों नें गांव व आस-पड़ोस में उसकी खोजबीन भी की, पर कुछ पता नहीं चला. बुधवार की दोपहर में घर के पिछे मुसहरिया बहियार में मकई के खेत में विवाहिता का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला.
शव की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव के गले में पैजामा से ही फंदा लगा हुआ था. प्रथम दृष्या शव को देखने से ऐसा लगता है जैसे उसके साथ दुष्कर्म के बाद गले में फंदा लगा कर हत्या कर दी गयी हो. वहीं घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रूबी देवी की दो शादियां हो चुकी थी.
उसकी पहली शादी खगड़िया जिले के हरियो व दूसरी शादी भी उसी जिले के तेलिहाड़ में हुई थी. लेकिन व अपने पति का घर छोड़कर करीब दो वर्षों से अपने पिता के घर सिंहकुंड बासा में ही रह रही थी. इस बाबत थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान ने बताया की शव के पास से एक पर्स मिला है, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति का फोटो लगा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के उपरांत ही मामले की सच्चाई का पता चल पायेगा.