कालाबाजारी के मामले में डीलर पर प्राथमिकी
शंकरपुर : सरकार एक तरफ जहां हरेक व्यक्ति को अनाज मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं, वहीं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन और किरासन का विभागीय पदाधिकारी से मिलकर कालाबाजारी कर मालामाल होते रहते हैं.इधर राशन, किरोसिन के लिए लाभुक जन वितरण के यहां चक्का लगाते रहते हैं. ऐसा ही वाक्या शंकरपुर प्रखंड […]
शंकरपुर : सरकार एक तरफ जहां हरेक व्यक्ति को अनाज मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं, वहीं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन और किरासन का विभागीय पदाधिकारी से मिलकर कालाबाजारी कर मालामाल होते रहते हैं.इधर राशन, किरोसिन के लिए लाभुक जन वितरण के यहां चक्का लगाते रहते हैं.
ऐसा ही वाक्या शंकरपुर प्रखंड के बेहरारी पंचायत में स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बौआ सरदार के द्वारा सोमवार की देर रात्री सैकड़ों लोगों के निवाला को वितरण करने के बजाय गेहूं कि कालाबाजारी कर अन्यत्र ले जाने के क्रम में शंकरपुर थाना के गस्ती दल के हत्थे चढ़ा तो अनाज से वंचित लाभुकों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया है़ ज्ञात हो कि सोमवार को संध्या पुलिस गस्ती में मौजूद थाना के दारोगा रामकुमार सिंह कौल्हुआ के बड़ेरबा टोला के समीप एक ट्रैकटर पर लदे अनाज को रोक कर ट्रैकटर के चालक से अनाज के बारे में पूछताछ किया़ और ट्रैलर पर लदे पैकेट का प्रथम दृष्टिया जांच किया तो देखा गया कि सभी बोड़े पर भारतीय खाद्य निगम लिमिटेड अंकित था़
इस पर चालक सहित ट्रैक्टर पर लदे 39 बोरा अनाज को थाना लाया गया और अनाज की जांच के लिए खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शंकरपुर को सूचित किया गया था़ जांच पदाधिकारी के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन में भी जनवितरण पदाधिकारी के यहां से ही कलाबाजारी कर बेचने कि बात सामने आया़ फिर भी स्थानीय पुलिस ने सिर्फ डीलर के ही विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और चालक को मुक्त कर दिया़ थाना पुलिस के द्वारा चालक के मुक्त किये जाने के कारण शंकरपुर पुलिस पर आम लोगों में कई तरह के चर्चाए हो रही है कि जब ट्रैकटर पर लदे अनाज और जनवितरण प्रणाली वितरण के डीलर बौआ सरदार के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ.