अपराध . सदर ओपी की हाजत तोड़ कर अभियुक्त को भगाने का मामला
भर्राही : ओपी पर गुरुवार की दोपहर बेतौना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हमला बोल कर हाजत में बंद अभियुक्त राजदेव पासवान को भगा दिया. इस दौरान हमलावरों ने ओपी पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये. हमले के दौरान सिर पर ईंट लगने से भर्राही ओपी में तैनात एएसआइ सुमन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो […]
भर्राही : ओपी पर गुरुवार की दोपहर बेतौना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हमला बोल कर हाजत में बंद अभियुक्त राजदेव पासवान को भगा दिया. इस दौरान हमलावरों ने ओपी पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये. हमले के
दौरान सिर पर ईंट लगने से भर्राही ओपी में तैनात एएसआइ सुमन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयी हैं.
वहीं हमले के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस पंद्रह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.