23 नामजद सहित अज्ञात पर हुई प्राथमिकी दर्ज
मधेपुरा : भर्राही ओपी पर हमला कर हाजत का ताला तोड़ कर अभियुक्त को भगाये जाने के मामले में ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार के फर्द बयान पर 23 नामजद एवं दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं हाजत से भगाये गये राजदेव पासवान की गिरफतारी संभव नहीं हो पायी […]
मधेपुरा : भर्राही ओपी पर हमला कर हाजत का ताला तोड़ कर अभियुक्त को भगाये जाने के मामले में ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार के फर्द बयान पर 23 नामजद एवं दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं हाजत से भगाये गये राजदेव पासवान की गिरफतारी संभव नहीं हो पायी है.
ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर बेतौना गांव निवासी एक कांड के अभियुक्त राजदेव पासवान की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने भर्राही ओपी पर हमला कर भर्राही ओपी के एएसआई सुमन कुमार सिंह को जख्मी कर दिया और हाजत का ताला तोड़कर अभियुक्त राजदेव पासवान को भगा लिया. इस दौरान हमलावरों ने ओपी पर ईंट भी फेंके थे. ओपी अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में थाना पर हमला कराने का मुख्य अभियुक्त कृत नारायण पासवान, गजेंद्र यादव, रघुनंदन राय सहित 23 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. वहीं इस हमले में घायल एएसआई को पटना पीएमसीएच में एडमिट कराने की बात कही जा रही है. हमला के दौरान गिरफ्तार किये गये सभी 14 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई थी.