जबरन टॉल टैक्स वूसली पर आक्रोश, 23 को चक्का जाम

मधेपुरा : जिले में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जबरन ऑटो संचालक से टॉल टैक्स वूसल किया जा रहा है. इससे ऑटो चालक आक्रोशित हैं. जबरन वसूली का विरोध करते हुए बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ मधेपुरा इकाई ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला को ज्ञापन सौंपा है. इसमें संघ के अध्यक्ष विजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 1:07 AM
मधेपुरा : जिले में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जबरन ऑटो संचालक से टॉल टैक्स वूसल किया जा रहा है. इससे ऑटो चालक आक्रोशित हैं. जबरन वसूली का विरोध करते हुए बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ मधेपुरा इकाई ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला को ज्ञापन सौंपा है. इसमें संघ के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा है कि 30 जनवरी 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने जिले में सभी टॉल टैक्स स्टैंड शुल्क पर रोक लगा दी है.
इसकी प्रशासनिक रूप से सभी पदाधिकारी को सूचना है. इसके बावजूद मनमाने तरीके से जिले में टैक्स वसूला जा रहा है. वहीं जबरन वसूली का विरोध करने पर ऑटो चालक के साथ मारपीट की जा रही है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना व अवैध रूप से की जा रही वूसली के खिलाफ 23 फरवरी को जिले भर में चक्क जाम रहेगा. सभी ऑटो चालक 23 फरवरी को ऑटो परिचालन बंद रखेंगे. इसके साथ ही इस दिन जिले भर में कहीं भी रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिले के सभी स्टैंड एवं चौक पर टॉल टैक्स वूसली पर रोक लगा दी गयी थी. इस संबंध में जिला परिषद कार्यालय से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिले के बस पड़ाव ठेकेदार को पत्र जारी कर कहा था कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें. बताया जाता है कि कुछ दिन तक इसका पालन भी किया गया, लेकिन फिर टॉल टैक्स वसूल किया जाने लगा.
इससे ऑटो चालकों में आक्रोश है. इस मामले में समय रहते प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो विवाद गहरा सकता है. टैक्स वूसली को लेकर दोनों तरफ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version