आलमनगर (मधेपुरा) : हत्या सहित कई संगीन मामलों के वांछित अपराधी सुशील यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने शव को मकई खेत में फेंक दिया. हत्या के बाबत सुशील यादव के परिजनों का कहना है कि शनिवार को लगभग आठ बजे सुशील अपने घर से बोल कर गया था कि थोड़ी देर में आता हूं. लेकिन, वह लौट कर नहीं आया.
इसके बाद परिवार के लोगों ने सुशील की खोज की. परिजनों को सोमवार को रतवारा के टोला लुटना से लगभग दो किमी दूर मकई के खेत में सुशील की लाश मिली. घटना की सूचना रतवारा सहायक थाना प्रभारी उमेश पासवान को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गले में फांसी भी लगायी गयी थी : रतवारा सहायक थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि सुशील की हत्या के दौरान गले में फांसी लगाने के साथ-साथ गोली भी मारी गयी है.
उन्होंने बताया कि सुशील यादव पर विगत एक साल पूर्व दुर्दांत अपराधी मृत्युंजय साह व सत्तन साह की हत्या करने का मामला दर्ज है. घटना की सूचना पर उदाकिशुनगंज डीएसपी रहमत अली व आलमनगर थानाध्यक्ष सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने भी हत्या की छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. परिजनों द्वारा फर्द बयान या आवेदन नहीं देने के कारण मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.