युवक की गला रेत कर हत्या

दुखद : थाना क्षेत्र के मुरली चंदवा स्थित धार के कटिंग की घटना मुरली चंदवा स्थित धार के कटिंग में रविवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. युवक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव का रहने वाला था. घटना के विरोध में लोगों कुछ देर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 7:43 AM
दुखद : थाना क्षेत्र के मुरली चंदवा स्थित धार के कटिंग की घटना
मुरली चंदवा स्थित धार के कटिंग में रविवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. युवक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव का रहने वाला था. घटना के विरोध में लोगों कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी किया. लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त की मांग की है.
उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के मुरली चंदवा स्थित धार के कटिंग में रविवार की रात 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी सोमवार को तब हुई, जब गांव के कुछ छात्रों ने कोचिंग जाने के दौरान युवक के शव को देखा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आसपास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त राजा पांडेय के रूप में की, जो बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव के गौरीशंकर पांडेय का पुत्र था. स्थल पर मौजूद भारी संख्या में उपस्थित लोग उग्र हो गये और पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी की मांग पर अड़े रहे. पुलिस के काफी समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने एक न सुनी और कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप था कि मुरली चंदवा और कुम्हारपुर के बीच सुनसान सड़क अपराधियों के लिए शरण स्थल बन चुकी है. इस स्थल पर रात के अंधेरे में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता और राहगिरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. पूर्व में इन स्थल पर अनेक हत्या कर कई शव को फेंका गया है. ग्रामीण इस सथल पुलिस गस्त व स्थायी चौकीदार की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पाते ही राजा के सौताला भाई मुकेश पांडेय स्थल पर पहुंच कर युवक के शव की शिनाख्त की. पुलिस के समक्ष उन्होंने बताया कि उनका भाई शराब का आदि था और गलत संगत में रहा करता था.
वह रविवार के दिन के करीब 10 बजे से घर से गायब था. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि राजा का पिता गौरी शंकर पांडेय पंजाब में मजदूरी करते हैं. राजा करीब 15 दिन पूर्व पंजाब से घर आया था. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं. घटना स्थल पर थानाध्यक्ष केबी सिंह, दारोगा रविंद्र नारायण सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version