तीन लाख 25 हजार रुपये के जाली प्रिंट के साथ ठग धराया
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या मुरलीगंज बाजार स्थित हॉस्पीटल चौक पर जाली नोट का प्रिंटिंग (नेगेटिव) पेपर दिखा कर ठकी कर रहे मधुबनी जिला के एक अधेड़ को तीन लाख 25 हजार रुपये नोट के प्रिंटिंग के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एएसपी राजेश कुमार […]
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या मुरलीगंज बाजार स्थित हॉस्पीटल चौक पर जाली नोट का प्रिंटिंग (नेगेटिव) पेपर दिखा कर ठकी कर रहे मधुबनी जिला के एक अधेड़ को तीन लाख 25 हजार रुपये नोट के प्रिंटिंग के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला ठगी से जुड़ा हुआ है.
एएसपी ने बताया कि मुरलीगंज पुलिस को बुधवार की संध्या सूचना मिली थी कि हॉस्पीटल चौक पर नोट की ब्लैक प्रिंटिंग दिखा कर एक अधेर व्यक्ति कुछ लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है. मुरलीगंज पुलिस जब पहुंची तो अधेर भागने लगा. पुलिस बाजार स्थित एक चाय दुकान से अधेर को हिरासत में लेकर तालाशी ली.
इस क्रम में एक बेग से सौ रूपये प्रिंटिंग का 15 सौ प्रिंटिंग पेपर और पांच सौ रूपये के तीन सौ 50 प्रिंटिंग पेपर बरामद किये गये. सभी नेगेटिव लिफाफा में सिल कर रखे गये थे. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो नसीर मधुबनी जिले के आंधरीठारी प्रखंड के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव का निवासी है.
एएसपी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त मुरलीगंज में सौ रूपया के बदले दो सौ रूपये का प्रिंटिंग पेपर देने और बाद में एक खास केमिकल देने की बात कह रहा था. वह लोगों को बता रहा था कि एक बाल्टी पानी में दो बूंद केमिकल डालने के बाद सभी नोट साफ हो जायेंगे. हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह ठगी का मामला बता रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.