14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचल कर सात वर्षीय बालक की मौत

मौसी की शादी में शामिल होने ननिहाल आया था आदित्य मुरलीगंज/जीतापुर : मधेपुरा पूर्णिया मुख्य पथ एनएच 107 पर शुक्रवार की संध्या मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर टपरा गांव के समीप अनियंत्रित बस के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इस घटना में बस से बूरी तरह कुचले बालक […]

मौसी की शादी में शामिल होने ननिहाल आया था आदित्य

मुरलीगंज/जीतापुर : मधेपुरा पूर्णिया मुख्य पथ एनएच 107 पर शुक्रवार की संध्या मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर टपरा गांव के समीप अनियंत्रित बस के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इस घटना में बस से बूरी तरह कुचले बालक आदित्य कुमार उर्फ सोनू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने बस को घेर कर रोका और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बस को आग के हवाले करने के लिए हंगामा कर रहे थे. लेकिन स्थानीय गणमान के सहयोग से स्थिति नियंत्रण में रहा.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार रामपुर टपरा टोल पर घटना स्थल के पास एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा है. घटना के समय मुरलीगंज से मधेपुरा जा रही शिवकामा ट्रेवल्स आयोजन स्थल के सामने से गुजर रही थी. इस दौरान सड़क किनारे खेल रहा अमोद राय का सात वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार को बस ने कुचल दिया.
जब तक तक लोग आदित्य को उठा कर देखते बालक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालक अपने ननिहाल शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था. आगामी 29 फरवरी को मृत बालक की मौसी की शादी है. घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें