अव्यवस्था . सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य
जाम से हांफ रहे शहरवासी विकास एक सतत प्रक्रिया है. लेकिन, व्यवस्थित विकास सुकून देता है, वहीं अव्यवस्था हो तो तनाव पैदा करता है. गलत पार्किंग के कारण शहर में रोज जाम की स्थिति बनती है. जाम व्यक्ति और व्यवस्थाजनित नकारात्मक स्थिति है, जिससे तनाव और मानसिक पीड़ा पैदा होती है. अभी जब इंटर की […]
जाम से हांफ रहे शहरवासी
विकास एक सतत प्रक्रिया है. लेकिन, व्यवस्थित विकास सुकून देता है, वहीं अव्यवस्था हो तो तनाव पैदा करता है. गलत पार्किंग के कारण शहर में रोज जाम की स्थिति बनती है. जाम व्यक्ति और व्यवस्थाजनित नकारात्मक स्थिति है, जिससे तनाव और मानसिक पीड़ा पैदा होती है. अभी जब इंटर की परीक्षा के कारण शहर में छात्रों व अभिभावकों की भीड़ जुट रही है, तो जाम पीड़ादायक महसूस हो रहा है. शहर के बैंक हो या बड़े प्रतिष्ठान पार्किंग के लिए किसी ने कोई व्यवस्था नहीं की है. जिस कारण रोज सुबह नौ बजे से लेकर संध्या सात बजे तक जाम के कारण पूरा शहर हांफता रहता है.
मधेपुरा : शहर के विकास के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं बनायी जा रही हैं. इन योजनाओं के तहत जिले में विकास का कार्य जारी है. मेडिकल कॉलेज, रेल इंजन कारखाना शुरू होने की सुगबुगाहट के साथ जिले के विकास में और बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन एक समस्या जो लोगों को हमेशा परेशानी में डाल रही है. यह समस्या है पार्किंग की.
हालांकि नगर परिषद या जिला परिषद इस समस्या के समाधान के प्रति आज तक मजबूत इच्छा शक्ति नहीं दिखा पाये है. एक दशक पहले तक दो किलो मीटर लंबी एक सड़क के दोनों ओर लगा बाजार तक मधेपुरा का कारोबार सीमित था. अब शहर में सड़कों का जाल बिछता जा रहा है और इसके साथ ही बाजार का आकार भी विशाल होता जा रहा है. लेकिन किसी भी अन्य बड़े शहर की तरह मधेपुरा में भी पार्किंग बड़ी समस्या बन रहा है.
परीक्षा के कारण रोज लग रहा महाजाम
शहर में जाम की समस्या काफी पुरानी है. लेकिन इन दिनों चल रहे इंटर परीक्षा के कारण जाम शहर की नियती बन चुकी है. शहर के बीपी मंडल चौक, कॉलेज चौक, सुभाष चौक कर्पूरी चौक बीते कई दिनों से रोज महाजाम का शिकार बन रहा है. सुबह नौ बजे से लेकर संध्या सात बजे तक जाम के कारण शहर वासी हलकान हो रहे है.
अतिक्रमण से हो रही परेशानी
इंटर परीक्षा के कारण शहर में रोज लग रहा महाजाम
ट्रैफिक पुलिस को हटा कर परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया
बीपी मंडल चौक पर सड़क पर लगते हैं वाहन
बीपी मंडल चौक के समीप बस पड़ाव रहने के कारण जाम की समस्या लगभग प्रत्येक दिन बनी रहती है. इस चौक के ठीक बगल में समाहरणालय और व्यवहार न्यायालय भी है. जिस कारण लोगों की अत्याधिक भीड़ बीपी मंडल चौक से गुजरती है. बस स्टैंड रहने के बावजूद सहरसा और पूर्णियां की ओर जाने वाली अधिकांश बसें सड़क पर ही खड़ी कर यात्रियों को लोड अनलोड किया जाता है. बड़ी गाड़ियों के सड़क पर खड़े रहने के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.
वहीं इस चौक पर ऑटो चालकों के द्वारा भी सड़क पर ही ऑटो खड़ी कर सवारी लोड किया जाता है. इस चौक पर कई होटल और चाय दुकान भी सड़क किनारे ही स्थित है. यही स्थिति कॉलेज चौक, सुभाष चौक की भी है. यहां सड़क पर सब्जी बाजार सहित कई अन्य दुकान खुले हुए है. इस दिशा में नगर परिषद पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है.