19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो बदल जायेगी मधेपुरा की सूरत

मधेपुरा : अब शहर में लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि नगर परिषद युद्ध स्तर पर बस स्टैंड का निर्माण करायेगा. बस स्टैंड का निर्माण साढ़े तीन करोड़ की लागत से होना है. नप उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने कहा […]

मधेपुरा : अब शहर में लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि नगर परिषद युद्ध स्तर पर बस स्टैंड का निर्माण करायेगा. बस स्टैंड का निर्माण साढ़े तीन करोड़ की लागत से होना है. नप उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने कहा कि नगर परिषद के सभी विकास कार्यों के एजेंडों को जल्द ही पूरा किया जायेगा.

इस दौरान पार्षद ध्यानी यादव, दिनेश ऋषिदेव, मुकेश कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार के अलावा मो शफीक आलम, प्रकाश यादव सहित राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमारी, संजय कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र यादव, रविशंकर यादव,पवन ठाकुर, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

विगत वर्ष जमीन की गयी थी चिह्नित : बस स्टैंड निर्माण के लिए डीएम मो सोहैल ने खुद दिलचस्पी ले कर वार्ड नंबर 21 स्थित भीरखी में स्थल का निरीक्षण किया था. एनएच 107 से 106 तक जाने वाली ›पश्चिमी बायपास की जगह को उपयोगिता के आधार पर मुफीद पाते हुए चिन्हित किया गया था.

खेदन चौक पर बनेगा सम्राट अशोक भवन

पश्चिमी बाइपास पर स्थित खेदन महाराज चौक पर नगर परिषद की सम्राट अशोक भवन बनाने की है. इस भवन में लोगों के ठहरने, विवाह आदि सहित अन्य कार्यक्रम कराये जाने सहित अन्य नागरिक सुविधाएं मुहैया होंगी.

इसे न्यूनतम दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. विगत वर्ष ही इस भवन के लिए भी जमीन चिन्हित कर ली गयी थी. जल्दी ही यह भवन बनाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. भवन के लिए चौक से उत्तर खाली जमीन को चिन्हित किया गया है. सम्राट अशोक भवन का निर्माण डेढ़ करोड़ की लागत से होगा.

भूमिहीनों को बसाया जायेगा

बस स्टैंड और सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए इस जमीन पर बसे लोगों का हटाने से पहले डीएम ने इनलोगों को पुनवार्सित करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि इन जगहों पर बसे गरीब भूमिहीनों को चिन्हित कर बासगीत परचा दिया जायेगा. उन्होंने इस संबंध में अंचलाधिकारी को यहां बसे भूमिहीन गरीबों को बास गीत परचा निर्गत करने का निर्देश डीएम ने दिया. वहीं खेदन महाराज चौक पर भी चिह्नित भूमि पर बसे भूमिहीनों को बासगीत परचा निर्गत कर फिर से बसाया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें