प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला . समिति के अध्यक्ष सह डीएम ने बैठक में दिये निर्देश

अश्लीलता परोसी, तो एफआइआर ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति कार्यालय में मेला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर का मेला पौराणिक है और इस मेले की गरिमा बनाये रखना अनिवार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 1:55 AM

अश्लीलता परोसी, तो एफआइआर

ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति कार्यालय में मेला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर का मेला पौराणिक है और इस मेले की गरिमा बनाये रखना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्होंने कई निर्देश जारी किये.
मधेपुरा/सिंहेश्वर : सिंहेश्वर मेला में लगने वाले थियेटर में अगर अश्लील कार्यक्रम दिखाये गये, तो थियेटर संचालक का न केवल लाइसेंस रद किया जायेगा, बल्कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मेला हमारी समृद्ध संस्कृति का वाहक और परिचायक होने के साथ सभ्य समाज की पहचान है. ऐसा कोई भी कृत्य जिससे सभ्य समाज की छवि धूमिल होती है,
को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति कार्यालय में आयोजित मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने कहा. उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर का मेला पौराणिक है और इस मेले की गरिमा बनाये रखना अनिवार्य है. सिंहेश्वर मेले के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी.
बैठक में उन्होंने स्थानीय लोगों सहित न्यास समिति के कर्मी और सदस्य से सुझाव और समस्याओं पर खुल कर बातचीत करने कहा, ताकि मेले को हर तरह से बेहतर बनाया जा सके.
बनाया जायेगा श्रद्धालुओं के लिए ठहराव स्थल : मेला में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात में सोने का इंतजाम भी किया जायेगा. बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष सह डीएम ने निर्देश दिया कि सिंहेश्वर महोत्सव के लिए बनाये जाने वाले पंडाल के इस तरह बनाया जाये कि इसे रात में श्रद्धालुओं के लिए सोने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि पंडाल दरी बिछायी जाये ताकि लोग इस पर सो सकें.

Next Article

Exit mobile version