पारिवारिक योजना से आश्रितों को मिली बीस हजार की आर्थिक मदद
मधेपुरा : नगर परिषद गरीब, बेसहारा व बीपीएल परिवार तक सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजना तक पहुंचा रही है. नगर परिषद क्षेत्र में हर तबके के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस दिशा में नगर परिषद प्रशासन अतिसंवदेनशील है. यह बातें नगर परिषद के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू […]
मधेपुरा : नगर परिषद गरीब, बेसहारा व बीपीएल परिवार तक सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजना तक पहुंचा रही है. नगर परिषद क्षेत्र में हर तबके के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस दिशा में नगर परिषद प्रशासन अतिसंवदेनशील है. यह बातें नगर परिषद के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में पारिवारिक योजना के तहत आश्रितों को बीस हजार का चेक प्रदान करते हुए कहा.उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी का मकसद आश्रित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाना है.
इससे पहले नगर परिषद कार्यालय परिसर स्थित कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलु ने वार्ड न. 25 निवासी त्रिफुल देवी पति स्व. ईश्वर पासवान को 20,000 को सहायता राशि प्रदान की. वहीं वार्ड न. 2 के निवासी रंजना देवी पति स्व बिनोद मल्लिक को भी 20,000 की राशि प्रदान किया गया.