दस दिन बाद लड़की सकुशल बरामद

उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लस्करी पंचायत के बाराटेनी गांव से ग्यारह दिन पूर्व अपहृत की गई महादलित लड़की सोमवार को बड़े ही नाटकीय अंदाज में अकेले उदकिशुनगंज थाना पहुंच गई. लड़की ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था. अपने मन से ननिहाल चली गई थी. लड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 2:15 AM

उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लस्करी पंचायत के बाराटेनी गांव से ग्यारह दिन पूर्व अपहृत की गई महादलित लड़की सोमवार को बड़े ही नाटकीय अंदाज में अकेले उदकिशुनगंज थाना पहुंच गई. लड़की ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था. अपने मन से ननिहाल चली गई थी.

लड़की ने पुलिस को यह भी बतायी कि उसका उम्र 15 वर्ष है और वह सातवीं कक्षा की छात्रा है. मालूम हो कि लड़की के पिता रमेश ऋषिदेव ने थाने में अपने पुत्री का अपहरण किये जाने का मामला दर्ज करया था. अपहरण की घटना 20 फरवरी को होना बताया गया था. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने बताया कि 20 फरवरी को अपने पत्नी के साथ फसल पटवन करने के लिए खेत पर गये हुये थे. मेरी पुत्री घर पर अकेली थी. शाम को वापस लौटने पर दिखा कि मेरी पुत्री घर पर मौजूद नहीं है. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों को अपहरण की आंशका हुई.

परिजनों ने 24 फरवरी को थाने में लड़की के अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गया और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू कर दी. सोमवार को जब लड़की थाना पहुंची तो पहले तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ. हकीकत जानने के बाद पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि लड़की को 164 के बयान के लिए उपस्थित कराया गया.

Next Article

Exit mobile version