नैहर से हैट्रिक लगाने उतरी जिप अध्यक्ष मंजू देवी

कुमारखंड : जिला परिषद के चुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने वाली निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी इस बार अपने मायके कुमारखंड से दावं आजमाने मैदान में उतरी हैं. विगत चुनाव में मंजू देवी ने मुरलीगंज से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को जिले में सबसे अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. लगातार दो बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 6:16 AM

कुमारखंड : जिला परिषद के चुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने वाली निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी इस बार अपने मायके कुमारखंड से दावं आजमाने मैदान में उतरी हैं. विगत चुनाव में मंजू देवी ने मुरलीगंज से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को जिले में सबसे अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. लगातार दो बार अपनी जीत दर्ज करा चुकी मंजू देवी को आरक्षण रोस्टर में बदलाव के कारण मायके की शरण लेनी पड़ी.

एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार निराला के समक्ष मंजू देवी ने परचा भरा. मंजू देवी ने बताया कि मायके से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. उन्हें विश्वास है कि वह लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक बनायेंगी. इस दौरान शिवचंद्र साह, रौशन आरा, सुलोचना देवी, कल्पना देवी, जुही सिंह, कुमारी नीतू सिंह, अनिता राज, राज किशोर यादव, ज्ञान सागर दास, कपिलदेव पासवान, राजकुमार रजक ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.