अवैध देसी शराब के साथ विक्रेता धराया
आरोपी के पास से पुलिस ने पांच सौ बतल शराब बरामद की मुरलीगंज : बिहार सरकार द्वारा राज्य में लागु किये जा रहे शराब बंदी नीति के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश के आलोक में मुरलीगंज थाना पुलिस ने रविवार को प्रखंड के रजनी गांव से पांच सौ बोतल अवैध देशी शराब के साथ […]
आरोपी के पास से पुलिस ने पांच सौ बतल शराब बरामद की
मुरलीगंज : बिहार सरकार द्वारा राज्य में लागु किये जा रहे शराब बंदी नीति के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश के आलोक में मुरलीगंज थाना पुलिस ने रविवार को प्रखंड के रजनी गांव से पांच सौ बोतल अवैध देशी शराब के साथ विक्रेता को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अलुसार प्रखंड के रजनी मिलिक वार्ड संख्या 16 में रविवार को रवि चौरसिया के घर से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा मे देशी शराब जब्त किया. छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता सहित पांच सौ बोतल देशी शराब को भी जब्त कर लिया. थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार की गुप्त सुचना मिली थी कि रजनी मिलिक वार्ड संख्या 16 के रवि चौरसीया उर्फ मोदी के घर मे भारी मात्रा में देशी शराब का जखीरा है. जिस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर 400 एमएल का पांच बोतल देशी शराब जब्त कर मौके से कारोबारी रवि चौरसीया को गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरुद्ध थाना मे उत्पाद अधिनिम तहत मामला दर्ज किया गया है.