10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के साथ शिक्षक फरार

चौसा : प्रखंड क्षेत्र के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक कोचिंग शिक्षक और छात्रा के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने फरार कोचिंग शिक्षक के पिता चंद्रशेखर जायसवाल व छोटे भाई शिवम् कुमार को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं […]

चौसा : प्रखंड क्षेत्र के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक कोचिंग शिक्षक और छात्रा के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने फरार कोचिंग शिक्षक के पिता चंद्रशेखर जायसवाल व छोटे भाई शिवम् कुमार को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर जायसवाल का पुत्र विरेंद्र जायसवाल चौसा में संचालित एक कोचिंग में पढाया करता था. स्थानीय व्यक्ति की पुत्री भी उस कोचिंग में पढ़ती थी.
वह इंटर की छात्रा है. इस दौरान दोनों में करीबी बढ़ गयी. गुरुवार की सुबह मौका देख कर दोनों एक दूसरे के साथ निकल गये. जब काफी देर तक लड़की घर नहीं लौटी तो घर वालों ने काफी ढूढ़ा. पुलिस को तत्काल सूचना दी गयी. वहीं लड़की के परिजन स्थानीय ग्रामीण के साथ चंदेशेखर जायसवाल के यहां पहुंचे और लड़की को बुलाने कहा.
इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर वे लोग आक्रोशित हो गये. वे लोग चंद्रशेखर जायसवाल व उनके छोटे पुत्र शिविम कुमार को पकड़ कर मारपीट करते हुए थाना ले आये और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कोचिंग के संचालक गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि लड़की करीब दो माह से व विरेंद्र जायसवाल का भी एक माह से कोचिंग आना बंद था. विरेंद्र ने बताया भी था कि वह दिल्ली जायेगा. इसलिए अब कोचिंग नहीं आ सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें