दो परीक्षार्थी को निष्कासित किये जाने पर हंगामा

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र शनिवार को प्रथम पाली के परीक्षा के दौरान दो छात्रा को निष्कासित कर दिया गया. छात्रा के निष्कासन के बाद अभिभावकों द्वारा बीडीओ पुरैनी के विरोध में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं बीडीओ द्वारा छात्रा को निष्कासित किये जाने से विक्षकों ने भी ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 12:59 AM

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र शनिवार को प्रथम पाली के परीक्षा के दौरान दो छात्रा को निष्कासित कर दिया गया. छात्रा के निष्कासन के बाद अभिभावकों द्वारा बीडीओ पुरैनी के विरोध में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं बीडीओ द्वारा छात्रा को निष्कासित किये जाने से विक्षकों ने भी ड्यूटी करने से इनकार कर बाहर निकला गया. सूचना पाकर एसडीओ मुकेश कुमार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर हंगामा को शांत किया. हंगामा कर रहे अभिभावकों को कहना था कि जब बाहर से एक भी चीट बाहर से नहीं आ रहा है.

उसके बाद भी परीक्षार्थी को निष्कासीत किया गया. जबकि बीडीओ सह मजिस्ट्रेट रीना कुमारी का कहना है कि दोनों छात्रा कॉपी का आदान-प्रदान कर रही थी. वहीं छात्रा ने कहा कि उससे आकारण ही कॉपी छीन ली गयी. वहीं बीडीओ के इस निर्णय का विरोध करते हुए वीक्षकों ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया.

कुछ वीक्षक परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गये. इस घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश देखा गया. घटना की सूचना पाकर एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अभिभावकों को किसी प्रकार समझाकर हंगामा को शांत किया. वीक्षकों को भी समझाकर पुन: परीक्षा कार्य शुरू करवाया गया. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को होने वाले परीक्षा पर विशेष नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version