तीन घंटे के महाजाम से ठहरा मधेपुरा

समस्या . अव्यवस्थित यातायात परिचालन व फुटपाथ पर सजती हैं दुकानें अव्यवस्थित यातायात परिचालन और फूटपाथ पर सजने वाले बाजार के कारण सोमवार को एक बार फिर लगातार तीन घंटे तक महाजाम लगा रहा. नतीजतन, जाम के कारण तीन घंटे तक मधेपुरा ठहर-सा गया था. परीक्षा, पंचायत चुनाव और सिंहेश्वर मेला के कारण प्रतिदिन हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:59 AM
समस्या . अव्यवस्थित यातायात परिचालन व फुटपाथ पर सजती हैं दुकानें
अव्यवस्थित यातायात परिचालन और फूटपाथ पर सजने वाले बाजार के कारण सोमवार को एक बार फिर लगातार तीन घंटे तक महाजाम लगा रहा. नतीजतन, जाम के कारण तीन घंटे तक मधेपुरा ठहर-सा गया था. परीक्षा, पंचायत चुनाव और सिंहेश्वर मेला के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों की शहर में हो रही आवाजाही के कारण महाजाम मधेपुरा के लिए आम हो गया है.
मधेपुरा : शहर में परीक्षा, पंचायत चुनाव और सिंहेश्वर मेला के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों की हो रही आवाजाही के कारण महाजाम मधेपुरा के लिए आम हो गया है. सोमवार को बीपी मंडल चौक, मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 107 सहित कपूरी चौक सहित मुख्य बाजार में घंटों लगे महाजाम के कारण राहगीर सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं इस महाजाम के कारण हजारों लोगों का कई महत्वपूर्ण कार्य भी चौपट हो गया. मधेपुरा पुलिस का कमांडो दस्ता भारी मशक्कत कर घंटों बाद जाम खत्म कर यातायात सुचारू करवाने में सफल रहा. हालांकि इस दौरान पुलिस के जवानों ने कई जगहों पर वाहन चालकों पर लाठियां भी भांजी ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में रोज लगते महाजाम के कारण शहरवासी सहित वाहन चालक परेशान है.
शहर का कपुरी चौक हो या बीपी मंडल चौक इन जगहों पर सुबह आठ बजे से शाम नौ बजे तक जाम की समस्या बनी रहती है. जिला मुख्यालय का हृदय स्थल कहे जाने वाले सुभाष चौक पुरानी कचहरी चौक, बैंक रोड से गुजरने के नाम पर ही वाहन चालकों के हाथ पांव फुलने लगे है. शहर के कई जगहों पर लगने वाले इस जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और अन्यत्रित यातायात परिचालन है. जिला प्रशासन और नगर परिषद इस समस्या के निदान के दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस कारण एक ओर जहां अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है तो दूसरी तरफ आम शहर वासी की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
अनियंत्रित यातायात भी है मुख्य कारण
शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम का एक महत्वपूर्ण कारण अन्यत्रित यातायात परिचालन भी है. अतिक्रमण के कारण सिकुरी हुई सड़क पर अन्यत्रित यातायात प्रतिदिन जाम की समस्या को जन्म देती है. यातायात सुचारू रखने के लिए एक भी पुलिस कर्मी शहर के किसी भी चौक चौराहे पर मुस्तैद नजर नहीं आते है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर शहर के कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक, बीपी मंडल चौक, बैक मोड़, स्टेशन चौक और सुभाष चौक पर अगर ट्रफिक पुलिस की तैनाती की जाय तो जाम की समस्या पर हद तक काबू पाया जा सकता है. हालांकि गत माह पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मधेपुरा शहर में तीन ट्रफिक कैंप खोलने की घोषणा करते हुए इंस्पेक्टर एवं सव इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारियों का जिम्मेदारी भी सौंपी थी. लेकिन यह घोषणा सिर्फ कागजी बन कर रह गया.

Next Article

Exit mobile version