सिविल सर्जन को सौंपा गया मेडिकल एक्यूटमेंट
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सविल सर्जन कार्यालय में रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा के द्वारा कॉरपोरेट सीएसआर एक्टीवीटी के तहत तीस व्हील चेयर व तीस स्ट्रेचर ट्रोली जिला पदाधिकारी मो सोहैल की उपस्थिति में सिविल सर्जन डा गदाधर प्रसाद पांडेय को सौंपा गया. वहीं मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा के […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सविल सर्जन कार्यालय में रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा के द्वारा कॉरपोरेट सीएसआर एक्टीवीटी के तहत तीस व्हील चेयर व तीस स्ट्रेचर ट्रोली जिला पदाधिकारी मो सोहैल की उपस्थिति में सिविल सर्जन डा गदाधर प्रसाद पांडेय को सौंपा गया. वहीं मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा के क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन बरियार,
मुख्य प्रबंधक दीप कुमार कर्ण, एलडीएम शिव कुमार झा, द्रवीण कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार, अविनाश कुमार, इंद्र भूषण प्रसाद, संतोष कुमार झा, रंजन कुमार, डीएस डाॅ अखिलेश कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, विनोद कुमार विमल, तेजेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, आदि उपस्थित थे.