जलावन की लकड़ी को लेकर हुए विवाद दो जख्मी

चौसा : प्रखंड के चौसा बस्ती वार्ड नंबर चार में देबर भाभी की लड़ाई में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार चौसा बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी मंसूर आलम की पत्नी रूकसाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:00 AM

चौसा : प्रखंड के चौसा बस्ती वार्ड नंबर चार में देबर भाभी की लड़ाई में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार चौसा बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी मंसूर आलम की पत्नी रूकसाना खातून के साथ उनके भाई महफुज आलम ने लकड़ी के विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. पीएचसी में इलाज रत मंसूर की पत्नी रूकसाना ने बतायी कि बासा पर जलावन के लिए लकड़ी लेने गयी थी. इस दौरान महफुज के द्वारा लकड़ी लेने नहीं दिया.

इस बात का जब मैं विरोध की तो वे मेरे साथ मारपीट करने लगा. जिससे मेरा सर फट गया. वहीं रूकसाना के पति आक्रोशित होकर अपने भाई महफुज के साथ मारपीट किया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. डॉक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है. वहीं बाद में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दोनों पक्षों को पीएचसी में समझाने पहुंचे थे.