पुलिस ने 231 बोतल शराब की जब्त

मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के पकिलपार एवं नगर पंचायत मे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने 231 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने शराब विक्रेता के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. थाना परिसर मे मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 7:33 AM
मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के पकिलपार एवं नगर पंचायत मे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने 231 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने शराब विक्रेता के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. थाना परिसर मे मंगलवार को पुलिस उपाधिक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने छापेमारी की.
जिसमे नगर पंचायत वार्ड चार निवासी विपिन मंडल के घर से अलग अलग ब्रांड का 57 बोतल विदेशी व चार सौ एमएल का 31 बोतल देशी शराब जब्त किया गया. मौका पाकर विपिन मंडल पुलिस के आंख मे धुल झोक कर फरार हो गया. छापेमारी दल ने पकिलपार वार्ड एक निवासी पवन यादव को देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ उनके दुकान से चार सौ एमएल का 46 बोतल देशी शराब व 30 ग्राम गांजा जब्त किया.
वहीं गांव के ही चंदन यादव के घर से छापेमारी कर चार सौ एमएल 97 बोतल देशी शराब जब्त किया.राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता पवन यादव के दुकान से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. उन्होने बताया कि गिरफ्तार दोनो लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मौके पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र उपाध्याय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version