profilePicture

सवालों के घेरे में मुख्य डाक घर

मधेपुरा : मधेपुरा मुख्य डाक घर की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. ग्राहकों ने सवाल उठाया है कि आखिर जहां दिन में लिंक फेल रहने के कारण आम लोगों का कार्य नहीं पाता है. वहीं ग्राहकों की भीड़ समाप्त होने के बाद मुख्य गेट को बंद कर देर रात तक कौन सा कार्य होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:48 AM

मधेपुरा : मधेपुरा मुख्य डाक घर की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. ग्राहकों ने सवाल उठाया है कि आखिर जहां दिन में लिंक फेल रहने के कारण आम लोगों का कार्य नहीं पाता है. वहीं ग्राहकों की भीड़ समाप्त होने के बाद मुख्य गेट को बंद कर देर रात तक कौन सा कार्य होता है यह समझ से परे है.

ग्राहक दिलीप कुमार सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि कहीं खास लोगों का लेनदेन की माध्यम से कार्य तो नहीं होता है. उन्होंने डाक घर में देर रात तक कार्य करने की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. वहीं डाक घर के विश्वस्त सूत्रों की माने तो यहां घोर अनियमितता बरती जा रही है.

इस लापरवाही के कारण सरकार को हर महीनों लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. यहीं नहीं डाक घर से एनएससी व टीडी के रीलिजिंग प्लेजिंग से सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा है. वर्तमान समय में इसकी जांच की जाये तो रीलिजिंग व प्लेजिंग में बरती जा रही वित्तीय अनियमितता की बात खुल कर सामने आयेगी.

कहते हैं अधिकारी
कोर बैंकिंग सर्विस शुरू होने के बाद से ही मुख्य डाक घर में लिंक की परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसकी विधिवत सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए मेल के माध्यम से सीपीसी पटना को भी इससे अवगत कराया गया है. लेकिन स्थिति में अब तक कुछ सुधार नहीं हुआ है. डे इंड करने के लिए ही देर रात तक मुख्य डाक घर में कार्य होता है.
सुनील कुमार, मुख्य डाक पाल, मुख्य डाक घर, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version