बेनीपट्टी में तीन केंद्रों पर परीक्षा

अभिभावकों को केंद्रों से दूर रहने के लिये निर्देश बेनीपट्टी : अनुमंडल मुख्यालय के 3 केंद्रों पर बिहार संस्कृत शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित मध्यमा की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:15 AM

अभिभावकों को केंद्रों से दूर रहने के लिये निर्देश

बेनीपट्टी : अनुमंडल मुख्यालय के 3 केंद्रों पर बिहार संस्कृत शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित मध्यमा की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां इन केंद्रो पर
पहली पाली में अनिवार्य प्रथम और द्वितीय विषय की परीक्षा हुई, जिसमें श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में 279, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 493 और डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय में 281 परीक्षार्थी समेत कुल 1053 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शाामिल हुये. वहीं केंद्र के आसपास बांस बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. समिति द्वारा निर्धारित समय पर छात्र-छात्राओं के आने के लिये केंद्रों के मुख्य द्वार खोल दिये गये. अन्य सालों के अपेक्षा इस बार कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा में परीक्षा ली गयी.
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से पूरी परीक्षा अवधि तक तैनात कर्मियों के द्वारा निगरानी की जाती रही. बता दें कि परीक्षाथार्थियों को अपने कक्ष तक पहुंचने से पहले सघन जांच से गुजरनी पड़ी. जांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी और तलाशी के दौरान कदाचार न करने की
बार-बार हिदायतें दी जा रही थी. हर जांच केंद्रों पर पुलिस बल के साथ महिला कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
करीब 9 बजे सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो परीक्षा प्रारंभ होने तक चलता रहा.
इस दौरान प्रशासन की सघन गश्ती भी लगातार जारी रही और परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों को केंद्रों से दूर रहने के लिये निर्देश जारी किये जाते रहे. परीक्षा केंद्रों के आस पास
निषेधाज्ञा लगायी गयी थी. इस बीच वरीय अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. कुल मिलाकर पहले दिन बेनीपट्टी के सभी तीनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदारचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायी गयी.
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन कराये जाने के निर्देश को गंभीरतापूर्वक लेते हुये एसडीएम राजेश परिमल व एसडीपीओ निर्मला कुमारी के अलावे सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व सहकर्मी दिन भर निगरानी करते रहे. पहले दिन की परीक्षा के समापन के उपरांत ही सभी केंद्राधीक्षकों ने चैन की सांसे ली.

Next Article

Exit mobile version