कदाचार के आरोप में तीन छात्र निष्कासित
17 परीक्षा केंद्रों पर 7148 छात्र-छात्राएं दे रहीं परीक्षा मधुबनी : शहर के वाटसन मध्य विद्यालय, भिठ्ठी मध्य विद्यालय और रांटी स्थित सुशीला शैक्षणिक संस्थान में मध्यमा 2016 की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली 9.45 बजे से शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद डीपीओ मध्याह्न भोजन सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी […]
17 परीक्षा केंद्रों पर 7148 छात्र-छात्राएं दे रहीं परीक्षा
मधुबनी : शहर के वाटसन मध्य विद्यालय, भिठ्ठी मध्य विद्यालय और रांटी स्थित सुशीला शैक्षणिक संस्थान में मध्यमा 2016 की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली 9.45 बजे से शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद डीपीओ मध्याह्न भोजन सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वाटसन मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंचे. परीक्षा में चिट पुरजा के सहारे नकल करते तीन परीक्षार्थियों को उन्होंने निष्कासित कर दिया.
प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा चल रही थी. अर्जुन मिश्र वाटसन मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक हैं. यहां लगभग 288 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वाटसन मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर काफी संख्या में महिला छात्राएं भी परीक्षा दे रही हैं. दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा आयोजित की गई.
दूसरी पाली 1:45 से 5:00 बजे तक चली. इधर जिला प्रशासन ने जिले में मध्यमा के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने का सख्त आदेश जारी किया है. मध्य विद्यालय भिठ्ठी में लगभग 400 और रांटी गांव स्थित सुशीला शैक्षणिक संस्थान में लगभग 600 परीक्षार्थी मध्यमा की परीक्षा दे रहे हैं. यह भी आदेश जारी किया गया है कि केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा वाले कमरे में कोई चिट पुरजा नहीं रहे. गड़बड़ी होने पर केंद्राधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई होंगी.
केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ वातावरण में मध्यमा की परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा में कदाचार की रोकथाम के लिये सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले सघन तलाशी ली जायेगी. महिला वीक्षक महिला परीक्षार्थी की व पुरूष वीक्षक पुरूष परीक्षार्थी की तलाशी लेंगे. जिले के बेनीपट्टी, जयनगर, झंझारपुर और फुलपरास अनुमंडल में भी कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर मध्यमा की परीक्षा शुरू हुई. जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर 7148 छात्र-छात्राएं मध्यमा की परीक्षा दे रही हैं. मोबाइल के उपयोग पर रोक लगा दी गयी हैं..
झंझारपुर : झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी . अनुमंडल मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 1,978 छात्र-छात्रा परीक्षार्थी शामिल हैं. जिसमें टिवड़ेवाल हाई स्कूल में458,पार्वती लक्ष्मी कन्या हाई स्कूल में 364, जनता कॉलेज में 455, केजरीवाल हाई स्कूल में 383 और इंटर कॉलेज में 318 परीक्षार्थी शामिल हैं.
इंटर मैट्रिक परीक्षा के बाद आयोजित परीक्षा में अलग ही नाजारा था. किसी भी केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं झंझारपुर के पार्वती लक्ष्मी कन्या हाई स्कूल में दूसरी पाली की परीक्षा के लिये आई कॉपी आधा से अधिक भींगी हुई थी. जिसे परीक्षा प्रबंधन परिसर में सूखाने का काम कर रहे थे.