मधेपुरा शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार को महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण को लेकर मांगपत्र सौंपा. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में कई प्रकार की शैक्षणिक अराजकता व्याप्त है. इन शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने मांग किया कि महाविद्यालय परिसर में चिह्नित जगहों पर स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये. स्नातक द्वितीय समेस्टर में विभिन्न विषयों के प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली पर रोक लगाई जाये. गर्ल्स कॉमन रूम की अविलंब साफ कराई जाये तथा उसमें बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये. छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए सख्त कार्रवाई की जाये. महाविद्यालय के सभी कक्षा की साफ-सफाई करवाई जाये. महाविद्यालय में पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाये. महाविद्यालय में अवैध रूप से संचालित ऑनलाइन सेंटर को अविलंब बंद करवाया जाये. महाविद्यालय के पुस्तकालय की साफ-सफाई कर सभी प्रकार के समाचार पत्र, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये. महाविद्यालय के सभी विभागों में स्वच्छ पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाये. महाविद्यालय परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाये. महाविद्यालय के सभी विभाग में आवश्यकता अनुसार पंखा की व्यवस्था अविलंब कराई जाये. द्वितीय समेस्टर के प्रायोगिक परीक्षा में बिना परिचय पत्र के सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को वंचित किया जाये. मौके पर जिला संगठन मंत्री शंकर कुमार, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रदेश कार्यकारिणी अमोद आनंद, नगर मंत्री अंकित आनंद, संजीव कुमार, कश्यप कुमार, अजय कुमार एवं अंशु कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है