हवा के गरम थपेरों से हलकान होने लगे लोग

हवा के गरम थपेरों से हलकान होने लगे लोग -जिले का अधिकतम तापमान 41.28 प्वाइंट दर्ज -गरमी के कारण लोग डी-हाईड्रेसन का हो रहे शिकार प्रतिनिधि, मधेपुरा मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. हवा के गरम थपेरों से लोग हलकान होने लगे हैं. मंगलवार से लू का असर देखा जा रहा है. लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:13 PM

हवा के गरम थपेरों से हलकान होने लगे लोग -जिले का अधिकतम तापमान 41.28 प्वाइंट दर्ज -गरमी के कारण लोग डी-हाईड्रेसन का हो रहे शिकार प्रतिनिधि, मधेपुरा मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. हवा के गरम थपेरों से लोग हलकान होने लगे हैं. मंगलवार से लू का असर देखा जा रहा है. लू के शिकार होने से लोग बीमार पड़ रहे है. तपतपाती गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चले गया. अधिकतम तापमान 41.28 प्वाइंट दर्ज किया गया. बुधवार को दिन के करीब दस बजे ही सड़क पर निकलते ही सूर्य की ताप लोगों के शरीर को झुलसाने लगी थी. पिछले शुक्रवार को जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया, तो लोगों को लगा कि इससे अधिक गरमी नहीं होगी. लेकिन लोगों के अनुमान के विपरीत बुधवार को पारा चढ़ कर 41 के पार पहुंच गया. गरमी के कारण लोग डी-हाईड्रेसन का शिकार हो रहे है. डॉक्टरों का मानना है कि दिन में तेज गरमी के कारण लू लग सकती हैं एवं लोग डायरिया का शिकार हो सकते हैं. आइसक्रीम की दुकानों पर लगी भीड़ मधेपुरा. शहर में हर दस कदम पर आइसक्रीम का ठेला नजर आ रहा है. जहां बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि डाक्टरों का मानना है कि पेय पद्धार्थ के अलावा विभिन्न कंपनियों का आइसक्रीम स्वास्थ्य के लिए हानि कारक होता है. कार्यालयों में दिख रहा है गरमी का असर मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में गरमी का असर देखा जा रहा है. कार्यालय में पदाधिकारी हो या कर्मी गरमी से हलकान रहे. वहीं कार्यालय के बाहर आवश्यक कार्यों से पहुंचने वाले लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गरमी रूला रही थी. पसीने से तर-बतर लोग दिन भर परेशान रहे. गरमी के कारण लोगों को रोज वस्त्र बदलना पड़ रहा है. वहीं डाक्टरों ने गरमी में अंत: वस्त्र प्रतिदिन बदलने की सलाह दी है. डाक्टरों ने कहा कि अंत: वस्त्र नहीं बदलने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

Next Article

Exit mobile version