इसराइन बेला पंचायत के बूथ की गयी जांच
इसराइन बेला पंचायत के बूथ की गयी जांच फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन – जांच करते अधिकारी. प्रतिनिधि, कुमारखंडबुधवार को जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने बीपीआरओ चंदन कुमार के साथ बेलासद्दी गांव पहुंचकर बदले गये बूथों का स्थल निरीक्षण किया. गौरतलब है कि प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत के वार्ड नंबर दो […]
इसराइन बेला पंचायत के बूथ की गयी जांच फोटो- मधेपुरा 18कैप्शन – जांच करते अधिकारी. प्रतिनिधि, कुमारखंडबुधवार को जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने बीपीआरओ चंदन कुमार के साथ बेलासद्दी गांव पहुंचकर बदले गये बूथों का स्थल निरीक्षण किया. गौरतलब है कि प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन के सैकड़ों मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत कर उनके वर्षों से स्थापित बूथ संख्या 247 व 248 को मध्य विद्यालय बेलासद्दी से बगैर किसी पूर्व सूचना के बदलकर आदिवासी टोला स्थित बूथ संख्या 246 में बना दिया गया. इसी मामले की जांच के लिए डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करवाने का आदेश दिया. जिसके बाद एक बार बीडीओ ने स्थल जांच किया और अपना रिपोर्ट दी. जिससे संतुष्ट नहीं होने तथा यहां के सैकड़ों वोटरों द्वारा जिला मुख्यालय में अनशन करने की घोषणा के बाद पुन: डीसीएलआर को जांच का आदेश दिया गया. इसी क्रम आये जांच पदाधिकारी ने स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले आदिवासी टोला स्थित नवसृजित विद्यालय से मध्य विद्यालय बेलासद्दी की दूरी को जांच किया. इसके बाद मध्य विद्यालय बेलासद्दी से वर्तमान मुखिया के घर की दूरी को दो बार मापी करवायी. जिसमें एकबार 105 तथा दूसरी बार 120 मीटर दूरी हुई. वहां मौजूद सैकड़ों मतदाता ग्रामीणों बैद्यनाथ झा, दमन झा, विकास झा, पिंटू झा, सिंटू झा, सुरेश झा, वीरेंद्र झा, धीरेंद्र झा, ललन झा, पंकज झा, निर्मल झा, अरविंद झा, अरविंद पाठक सहित अन्य ने हरहाल में बूथ को पुन: बदलकर पूर्व के जगह पर या मनरेगा भवन में करने की मांग जांच अधिकारी के सामने रखी. ऐसा नहीं करने पर उनलोगों ने आमरन अनशन के साथ ही वोट बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी. मौके पर जांच अधिकारी शर्मा ने कहा कि स्थल जांचकर मापी भी करवायी गई है. जांच रिपोर्ट उपनिर्वाचन पदाधिकारी को सौंपकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए लिखी जायेगी. उन्होनें समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मतदान कमियों को मिला प्रशिक्षण फोटो- मधेपुरा 19कैप्शन – प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षाणार्थी प्रतिनिधि, कुमारखंडकुमारखंड में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान कर्मी को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ मणिमाला कुमारी के देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभाष कुमार व सतीश कुमार ने प्रथम, द्वितीय मतदान पदाधिकारी के अलावे पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पेटोलिंग मजिस्ट्रेट को सारे नियम के बारे में विस्तार से बताया गया. जिला से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों ने दो अलग अलग पाली में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर सीओ मनोज वर्णवाल, वीपीआरओ चंदन कुमार, भूपनाथ ठाकुर, सफाअत हुसैन, सभीनंदन यादव, विजय मिश्र सहित सभी ब्लॉक, अंचलकर्मी भी मौजूद थे.