कर्मियों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प
इससे स्वयं के साथ-साथ परिवार व बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है निर्मली : नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यालय के कर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने व समाज के लोगों को शराब से दूर रहने हेतु प्रेरित […]
इससे स्वयं के साथ-साथ परिवार व बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है
निर्मली : नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यालय के कर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने व समाज के लोगों को शराब से दूर रहने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे शराब का सेवन नहीं करेंगे क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है. साथ ही वे समाज के अन्य लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिये प्रेरित करेंगे.
श्री प्रसाद ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब का सेवन अत्यंत ही हानिकारक है.इससे स्वयं के साथ साथ परिवार व बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है.
श्री प्रसाद ने कहा कि एक नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. इसलिये नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सभी पूरी निष्ठा से सहयोग करें. इस संकल्प समारोह में समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद साह, प्रधान लिपिक रामकुमार सिंह, कार्यालय कर्मी संजय पासवान, उमेश कुमार राय, विकास कुमार, गौरव कुमार, जुगेश्वर राउत, आनंद कुमार राउत, महेश राउत, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.