अगलगी में लाखों की संपत्ति नष्ट होने की आशंका

घैलाढ में पांच परिवार के घर जले घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में सबैला चौक के समीप आग लगने से पांच परिवारों के घर जल कर राख हो गये. जिसमें मो इब्राहिम, दिनेश यादव, सुभान मियां, नुरो मियां, मो युनूस के घर का सारा सामन जल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:27 AM

घैलाढ में पांच परिवार के घर जले

घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में सबैला चौक के समीप आग लगने से पांच परिवारों के घर जल कर राख हो गये. जिसमें मो इब्राहिम, दिनेश यादव, सुभान मियां, नुरो मियां, मो युनूस के घर का सारा सामन जल कर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि इस अग्निकांड में तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. अग्निकांड में होंडा मशीन, घर का सारा समान, जेवरात, जरूरी कागजता जल कर राख हो गया. मो मुन्ना का सभी सर्टिफिकेट सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version