दुखद . गौरीपुर पंचायत स्थित लक्षमीणिया टोला में 12 व बैहरी पंचायत के बैरबन्ना में 4 घर जले
अगलगी में 16 परिवारों के घर जले जिले में अलग-अलग कई स्थानों पर अाग का कहर बरपा. अगलगी में कई परिवार के घर जल गये. सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत स्थित लक्षमीणिया टोला में बुधवार को भयानक अगलगी में बीस परिवारों के घर और लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि, सीओ जयजय राम […]
अगलगी में 16 परिवारों के घर जले
जिले में अलग-अलग कई स्थानों पर अाग का कहर बरपा. अगलगी में कई परिवार के घर जल गये. सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत स्थित लक्षमीणिया टोला में बुधवार को भयानक अगलगी में बीस परिवारों के घर और लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि, सीओ जयजय राम ने बताया कि 12 परिवारों को चिह्नित किया गया है.
इन पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को तत्काल 9800 रुपये प्रदान किये गये हैं. उधर, बैहरी पंचायत स्थित बैरबन्ना गांव में अगलगी की घटना में चार घर जल गये.
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत स्थित लक्षमीणिया टोला में बुधवार को भयानक अगलगी में बीस परिवारों के घर और लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग कैसे लगी इस पता नहीं चल सका लेकिन इस अगलगी में एक ओर अनाज, कपड़े, गहने और नकद रूपये जल गये वहीं कई बकरियों की भी झुलक कर मौत हो गयी. पहले तो ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने पूरा प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो चली थी. स्थानीय ग्रामीणों ने पंप सेट लगा कर आग बुझाना शुरू किया तब आग पर काबू पाया जा सका. करीब एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंची.
सीओ जयजय राम ने बताया कि 12 परिवारों को चिह्नित किया गया है. इन पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को तत्काल 9800 रुपये प्रदान किये गये हैं. बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे लक्षमीणिया टोला के गणेशी चौकीदार से आग की लपटें उठनी शुरू हुई. देखते ही देखते पूरा टोला आग की लपटों से घिर गया. हर तरफ चीख पुकार मच गयी. आसपास के ग्रामीण बाल्टी ले कर आग बुझाने दौड़े लेकिन आग काफी तेज थी.
इतने में कुछ लोगों ने अपने- अपने पंप सेट लगा कर आग पर पानी की बौछार देने लगे.
करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक बीस परिवारों के आशयाने खाक हो गये थे. पंडित कलानंद ठाकुर, न्यास समिति के सदस्य सुधीर ठाकुर आदि पंप सेट लेकर पहुंचे. अगलगी की इस घटना में विपिन मंडल, सूरज मंडल, बमबम मंडल, पप्पू मंडल, बिरजू मंडल, गोपाल मंडल, मुकेश मंडल, विकास मंडल, योगेंद्र मंडल, कारी मंडल आदि सहित अन्य लोगों की लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी.
बैरबन्ना में भी जले चार घर : सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के बैहरी पंचायत स्थित बैरबन्ना गांव में अगलगी की घटना में विनोद मंडल, धीरेन मंडल, राजकुमार मंडल और रामकुमार मंडल के घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में उनके डेढ़ बीघे से काट कर लाये गये गेहूं की फसल, के साथ गहने, कपड़े आदि पूरी तरह जल गये.