परेशानी . शहर में बैंकों के एटीएम कहीं खराब हैं, तो कहीं पैसा नहीं

शहर में एटीएम बंद, लोग हलकान मधेपुरा : एक तरफ बैंक अपने उपभोक्ताओं को एटीएम के जरिये निकासी करने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन शहर में विभिन्न बैंकों के एटीएम कहीं खराब है, तो कहीं पैसा नहीं रहने के कारण एटीएम बंद हैं. एक दो एटीएम को छोड़, कमोबेश अधिकतर एटीएम का यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 4:12 AM

शहर में एटीएम बंद, लोग हलकान

मधेपुरा : एक तरफ बैंक अपने उपभोक्ताओं को एटीएम के जरिये निकासी करने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन शहर में विभिन्न बैंकों के एटीएम कहीं खराब है, तो कहीं पैसा नहीं रहने के कारण एटीएम बंद हैं. एक दो एटीएम को छोड़, कमोबेश अधिकतर एटीएम का यही हाल है. कहने के लिए शहर में दो दर्जन से अधिक एटीएम है.
शहर के सबसे अधिक व्यस्त जगहों पर अवस्थित एटीएम के खराब रहने से आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाहरणालय व कॉलेज चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम विगत कई दिनों से खराब पड़ा है. लेकिन इस ओर बैंक प्रबंधक उदासीन बना हुआ है. बुधवार को प्रभात खबर ने शहर में एटीएम की स्थिति की पड़ताल की.
कर्पूरी चौक स्थित आइडीबीआइ एटीएम
समय – 01: 00
स्थिति – यह एटीएम करीब 15 दिनों से अधिक समय से बंद है.
कहते हैं लोग -आसपास के लोगों ने बताया कि करीब एक पखवारे से भी अधिक समय से यह एटीएम बंद है. बैंक की शाखा जिला मुख्यालय से करीब चार किमी दूर साहुगढ़ पंचायत में स्थित है.
स्टेशन स्थित एसबीआइ एटीएम
समय – 01:45
स्थिति – एटीएम बंद मिली. गार्ड ने बताया कि एटीएम में राशि नहीं है. इसकी जानकारी अधिकारी को दे दी गयी है.
कहते हैं लोग – विगत एक सप्ताह से यही समस्या है. सोचते हैं ट्रेन पकड़ने से पहले कुछ पैसे निकाल लें लेकिन एटीएम बंद होने के कारण काफी निराशा होती है. स्थानीय व्यवसायी दीपक कुमार ने बताया कि अब एटीएम की आदत हो गयी है तो बैंक में खड़े हो कर पैसा निकालना समय की बर्बादी लगती है. लेकिन आज यही करना पड़ा.
एडीबी स्थित एसबीआइ एटीएम
समय – 01: 53
स्थिति – यहां एटीएम खुली थी लेकिन लोगों की इतनी लंबी लाइन थी कि पीछे लगे लोगों की बारी आने में कम से कम आधा घंटा लगता.
कहते हैं लोग – हर जगह एटीएम बंद है. यहां खुली तो है लेकिन पैसे की सख्त जरूरत इै इसलिए धूप में खड़े हो कर भी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. लाइन में खड़े बुजुर्ग अर्जुन साह ने बताया कि मैं बुजुर्ग हूं और मैं चाहता था कि लोग मुझे एटीएम से पहले राशि निकालने दें ताकि मुझ धूप में न रहना पड़े. लेकिन लोग नहीं मानें. देखते हैं कितनी देर में मेरी बारी आती है.
पश्चिमी बाइपास बीओबी एटीएम —
समय – 02: 15
स्थिति – एटीएम में ताला लगा है. एटीएम करीब एक सप्ताह से अधिक दिनों से बंद बताया जाता है.
कहते हैं लोग – बैंक आये ग्राहकों ने बताया कि यहां का एटीएम अक्सर बंद ही मिलती है. वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम बंद रहने के कारण यहां आये लोगों को परेशानी उठाना पड़ता है. उन्हें भी एटीएम की तलाश में दूर जाना पड़ता है.
एसबीआइ मेन ब्रांच एटीएम
समय – 02:30
स्थिति – यहां एक नोटिस लगा है कि एटीएम को बदला जाना है इसलिए एटीएम को बंद किया गया है. लोगों ने बताया कि एक – दो दिन से एटीएम की यही स्थित है.
कहते हैं लोग – स्थानीय व्यवसायी शशि कुमार ने बताया कि विगत एक पखवारे से एटीएम हमेशा बंद की स्थिति में ही है. यहां दो एटीएम लगे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ है कि दोनों मशीनें चालू स्थिति में हो. एक चलती है तो दूसरी बंद ही रहती है.

Next Article

Exit mobile version