418 बोतल देसी शराब बरामद महिला विक्रेता गिरफ्तार
घैलाढ : एसपी विकास कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने घैलाढ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी अंतर्गत घोपा गांव में छापेमारी कर 17 पेटी देसी शराब जब्त किया है. इस बाबत देर शाम सदर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश […]
घैलाढ : एसपी विकास कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने घैलाढ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी अंतर्गत घोपा गांव में छापेमारी कर 17 पेटी देसी शराब जब्त किया है. इस बाबत देर शाम सदर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घोपा गांव निवासी स्वर्गीय फुलो यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के पीछे अवैध देशी शराब की चार सौ 18 बोतल को छुपाकर रखी हुई थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान सभी शराब को जब्त कर लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी ने कहा कि मधेपुरा पुलिस शराब विक्रेताओं और शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. आम आदमी कहीं पर बिक रहे शराब की सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाये. पुलिस तत्क्षण कार्रवाई करेंगी. प्रेसवार्ता के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक राज किशोर प्रसाद, अवर निरीक्षक सोमेश्वर त्रिपाठी, घैलाढ थाना के एसआई सुदामा सिंह, महिला पुलिस पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिपाही संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.