53वां अधिवेशन . एक सौ वर्कर संभाल रहे हैं व्यवस्था की कमान

भगैत सम्मेलन में उमड़े श्रद्धालु मधेपुरा : सदर प्रखंड के साहुगढ़ स्थित दौरम डीह पथराहा में रविवार से शुरू तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन के दौरान भक्तों की भीड़ से अधिवेशन स्थल का माहौल भक्तिमय बना रहा. खेल मैदान के चारों तरफ भगवान के जयकारे लग रहे थे. इस अवसर पर आयोजित भंडारा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:22 AM

भगैत सम्मेलन में उमड़े श्रद्धालु

मधेपुरा : सदर प्रखंड के साहुगढ़ स्थित दौरम डीह पथराहा में रविवार से शुरू तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन के दौरान भक्तों की भीड़ से अधिवेशन स्थल का माहौल भक्तिमय बना रहा. खेल मैदान के चारों तरफ भगवान के जयकारे लग रहे थे. इस अवसर पर आयोजित भंडारा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे है.
इस तीन दिवसीय अधिवेशन का मंगलवार को समापन होगा. इस दौरान देवी देवीताओं की सजी प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदू बना रहा. खासकर चारों दिखाओं में घूम रही भगवान की प्रतिमा भक्तों को आकर्षित कर रहा था. मौके पर अधिवेशन के मालाधारी संत कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवेशन स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.
इस अवसर पर श्री श्री 108 शंकर भगवान सभापति रानीपट्टी के सभापति जर्नादन प्रसाद यादव, उप सभापति डा जामुन प्रसाद यादव, अध्यक्ष गिरिजानंद प्रसाद यादव, महासचिव हरिनंदन यादव, सचिव रामनाथ यादव, मंत्री महेंद्र प्रसाद यादव, सह संगठन सचिव राम कुमार यादव, उप महासचिव संतभोला यादव, उप मंत्री सच्चिदानंद यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, महंथ विद्यानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
मौके पर मालाधारी संत कुमार यादव ने बताया कि क्रीड़ा मैदान पर भगैत में शामिल होने आने वाले भगैत गायन टोली के रहने व खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था की गयी है. महासम्मेलन पंडाल में पांच हजार से अधिक लोगों के ठहरने के लिए सभी सुविधा प्रदान की जा रही है. इनके लिए पीने का शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. साथ ही साथ बिजली के झालरों से विशेष तरह से सजाया गया है.
अधिवेशन स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गयी. मौके पर बिहार पुलिस प्रेक्षत्रीय मंत्री गौरी शंकर यादव के नेतृत्व में एक सौ से अधिक वर्कर तैनात थे. उन्होंने बताया कि विभिन्न विधाओं में जिले का परचम लहरा रहे खिलाड़ी को वर्कर के रूप में यहां की व्यवस्था में लगाया गया है.
सभी खिलाड़ी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यों का निर्वहन कर रहे है. जिसमें मुख्य रूप श्रद्धालुओं को भोजन कराना, अधिवेशन स्थल पर पार्किंग की समूचित व्यवस्था करना एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था खास कर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा कर रहे है. डाॅ हर्ष सिंधू कर रहे थे इलाज : अधिवेशन स्थल पर भक्तों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दी जा रही थी.
मौके पर डा हर्ष सिंधू नि:शुल्क भक्तों का स्वास्थ्य जाचं कर रहे थे. इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे भक्त मूंह दांत जबरा की परेशानी से डाक्टर को अवगत कराया ओर परामर्श हासिल की. मौके पर दर्जनों लोगों का इलाज किया गया. सम्मेलन में दंत रोग विशेषज्ञ डा हर्ष सिंधू और आहार एवं पोषण परामर्शी लोगों को नि:शुल्क सेवा दे रहे है.
लोक देवताओं की गाथा है भगैत : इस दौरान मूलगैन लोक देवता राजा सलहेश, लोरिक मनियार, खेदन महाराज, विशु राउत, दीना भद्री, कारू खिरहारि जैसे लोक देवताओं की गाथा सुनाते रहे.
उंचे एवं बुलंद आवाज में गायी जाने वाली लोक गायन की इस शैली को ग्रामीण इलाकों से पहुंचे भक्तों ने काफी पसंद किया. बताया जाता है कि हर धार्मिक अनुष्ठान पर अवश्य भगैत गायन आयोजित किया जाता है. अपने गोसाई को प्रसन्न करने तथा देवताओं से सीधा संपर्क करने के लिए भगैत को गांववासी सर्वोतम माध्यम समझते हैं.

Next Article

Exit mobile version