358 लीटर देसी शराब बरामद

महिषी : क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के कोठिया गांव में मकई के खेत में लवारिश अवस्था में भारी मात्रा में देसी शराब जब्त करने में स्थानीय पुलिस सफलता मिली है. मंशा से किसी मुखिया प्रत्याशी के द्वारा उक्त शराब का भंडारण किया गया था. जिसे अंधेरे में रात में ठिकाना लगाने की योजना थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 2:00 AM

महिषी : क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के कोठिया गांव में मकई के खेत में लवारिश अवस्था में भारी मात्रा में देसी शराब जब्त करने में स्थानीय पुलिस सफलता मिली है. मंशा से किसी मुखिया प्रत्याशी के द्वारा उक्त शराब का भंडारण किया गया था. जिसे अंधेरे में रात में ठिकाना लगाने की योजना थी. देर शाम के खेत में दारू होने की सूचना पर तत्काल छापेमारी की गयी. श्री सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि खेत में 400 एमएल की 898 बोतल शराब स्थानीय ग्रामीण उमेश यादव के खेत में मिली.

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मामले को लेकर भू स्वामी उमेश पर अवैध शराब अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ एसआइ राम इकबाल पासवान सहित अन्य शामिल थे. शराब जब्ती से अवैध कारोबारियों व दारू पर वोट खरीदने वालों में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version